top of page
Canva Pro Ads.png

रहमत खान बन रहे है नेटवर्क मार्केटिंग में रुचि रखने वाले युवाओं की पहली पसंद

  • Writer: Rehmat Khan
    Rehmat Khan
  • Jul 31, 2023
  • 3 min read

Updated: Aug 1, 2023

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,

यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

रहमत खान बन रहे है नेटवर्क मार्केटिंग में रुचि रखने वाले युवाओं की पहली पसंद , छोटी सी उम्र में हासिल कर चुके है कई मुकाम !

जिस काम को करने में लोगों को पूरा जीवन लग जाता है उसे एक युवा केवल 25 साल की उम्र में पूरा कर चुका है, दोस्तों हम बात कर रहे है नेटवर्क मार्केटिंग के उभरते सितारे रहमत खान की जो दिल्ली क्राइम प्रेस में नेशनल एडवाइजर के रूप में काम कर रहे हैं। आज के समय में करीब 35 हजार लोग रहमत खान की टीम में काम कर रहे हैं ये संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है।

दिल्ली क्राइम प्रेस एक नेशनल न्यूज पेपर है जो अपने पाठकों के साथ पार्टनर के रूप में काम करता है, पाठक को न्यूज पेपर का प्रमोशन करने पर अच्छी खासी राशि रिवार्ड्स व अन्य रूपों में दी जाती है। रहमत खान ने जुलाई 2016 में दिल्ली क्राइम प्रेस को ज्वाइन किया था, जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से काम करके कुछ ही समय में करीब 35 हजार लोगों की टीम बना ली है, पूरे भारत से लोग रहमत खान टीम से जुड़कर लगातार पैसे कमाने के साथ प्रेस के जरिए समाज में लोगों की मदद कर रहे हैं। दिल्ली क्राइम प्रेस में टोटल 10 रैंक है इनमें से रहमत खान पहली आईडी से 6 रैंक और दूसरी आईडी से 5 रैंक अचीव कर चुके हैं। आज वे यहां पर नेशनल एडवाइजर है। 2017 में रहमत खान ने एक कम्पनी को प्रमोट किया था जिसमे रहमत के साथ करीब 10 लाख लोग जुड़े थे।

छोटी सी उम्र में रहमत खान ने काफी कुछ हासिल कर लिया है आज वे एक लग्जरी लाइफ जी रहे हैं वे हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं, आज के समय में युवा रहमत खान को काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि रहमत खान मार्केटिंग करने के साथ टेक्निकल मामले में भी काफी आगे हैं वे कुछ ही मिनटों में वेबसाइट बनाने के साथ फोटो-वीडियो एडिटिंग में भी माहिर है वे ट्रेडिंग में भी काफी अच्छा काम करते है, हाल ही में उन्होंने फिल्म मेकिंग में कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप काम शुरू किया है। रहमत को लोग एक अच्छा मोटिवेशनल स्पीकर भी कहते है वो समय समय पर अपनी टीम के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन मीटिंग करते रहते हैं। कुछ ही दिन पहले रहमत ने भारत के कई हिस्सों में जाकर लोगों को दिल्ली क्राइम प्रेस और नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर जागरूक किया था जिसके बाद हजारों लोगों ने रहमत खान की टीम को ज्वाइन किया था।

नेटवर्किंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके रहमत खान ने दिल्ली क्राइम प्रेस में एक अच्छी रैंक अचीव करने के साथ अपनी खुद की कंपनी Xenofin भी शुरू की है जिसमे लोग काफी तेजी से जुड़ रहे हैं। Xenofin का मकसद लोगों को अच्छी इनकम देने के साथ अच्छे और बिना मिलावट वाले उत्पाद उपलब्ध कराना है। मीडिया में भी रहमत खान की Viral Short के नाम से एक कम्पनी है। रहमत खान का खुद का एक ब्रांड है जिसका नाम REHMAT KHAN TEAM है जो एक बड़े ग्रुप की तरह काम करता है। रहमत खान टीम से जुड़ने के लिए आप उनकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। www.rehmatkhanteam.in


Comments


Canva Pro Ads.png

©2023 Viral Short. All rights reserved.

bottom of page